
नई दिल्ली. रिटेल चेन शॉपर्स स्टॉप के शेयर शुक्रवार को 11 पर्सेंट से ज्यादा लुढ़ककर 719.45 रुपये पर पहुंच गए। कंपनी के शेयरों में यह 3 साल की सबसे बड़ी गिरावट है। शॉपर्स स्टॉप के शेयरों में यह गिरावट इसके मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ वेणुगोपाल जी नायर के इस्तीफे की घोषणा के बाद आई है। कंपनी ने बताया है कि नायर ने व्यक्ति कारणों की वजह से इस्तीफा दिया है।
कंपनी ने कवींद्र मिश्रा को बनाया नया सीईओ
शॉपर्स स्टॉप ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है,’कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ वेणु नायर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से पद छोड़ा है और उनका इस्तीफा 31 अगस्त 2023 से प्रभावी होगा। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने अपनी मीटिंग में उनके इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है।’ इस बीच, कंपनी ने अपने सीसीओ और होमस्टॉप के सीईओ कवींद्र मिश्रा को अपने नए एमडी और सीईओ के रूप में प्रमोट किया है। नायर, नए CEO को अगले 6 महीने गाइड करेंगे।
3 साल में शेयरों में आया 380% का उछाल
शॉपर्स स्टॉप के शेयरों में पिछले 3 साल में अच्छी तेजी आई है। कंपनी के शेयर 31 जुलाई 2020 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 149.38 रुपये पर थे। शॉपर्स स्टॉप के शेयर 25 अगस्त 2023 को 719.45 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में पिछले 3 साल में 380 पर्सेंट का उछाल आया है। शॉपर्स स्टॉप के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 889.75 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 574.85 रुपये है। पिछले 4 महीने में शॉपर्स स्टॉप के शेयर 23 पर्सेंट के करीब चढ़े हैं।