
अवेली। तोमेन्द्र साहू व रेखा साहू के प्रथम पुत्र प्राप्त होने के उपलक्ष्य में 6 जनवरी गुरुवार को नामकरण किया गया। प्रथम पुत्ररत्न होने की खुशी में ग्राम अवेली (सलौनी), जिला केसीजी छग में नवनिहाल मानस परिवार द्वारा मानस गान का आयोजन 15.1.2023 को रखा गया है। नामकरण संस्कार में पहुंचे समस्त अतिथियों का दादा तेजराम राम साहू, दादी श्री लीला साहू, रामसिंग साहू, श्रीमती बेनबाई साहू एवं परिवार के सदस्यों ने आभार व्यक्त किया।