
बेंदरीडीह, खैरागढ़। नवनिहाल मानस परिवार ग्राम मारुटोला खुर्द खैरागढ़ के द्वारा मानस गान का आयोजन ग्राम बेंदरीडीह खैरागढ़ में 2 जनवरी को किया गया। व्याख्याकार (गायन) कु. इंद्राणी वर्मा, सहगायिका- कु. उत्कर्षा तिवारी, उमा सार्थी, आर्गन- गिरजा, बेंजो- नितिन साहू,पैड-गज्जू साहू, तबला- डोलेश साहू, ढोलक- जतिश पटेल के द्वारा मानस किया जाएगा। अतः ग्रामवासी बडी संख्या में पधार कर मानस गान का आनंद लिया।