
गुजरात। गुजरात के नवसारी में बस और कार की टक्कर में कई लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों में फंसे लोगों को बाहर निकाला है। इसमें 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं 15 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है।
बताया जा रहा है कि इनमें भी कई लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। यह राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर वेसमा गांव के पास हुआ। बताया जा रहा है कि चलती गाड़ी में बस चालक को हार्ट अटैक आ गया। इसकी वजह से वह गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और कार में टक्कर मार दी।