
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्ष द्वारा मणिपुर मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ संसद में लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर आज जवाब देंगे। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसकी पुष्टि की है। बता दें कि अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का आज तीसरा दिन है। बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अविश्वास प्रस्ताव पर विपक्ष के हमलों का जोरदार जवाब दिया था। उन्होंने बताया था कि मणिपुर हिंसा की ख़बरें देखते ही प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें सुबह चार बजे और अगले दिन सुबह 6 बजे फोन किया था।
24 घंटे के अंदर लिया एक्शन :-
अमित शाह ने सदन को बताया कि हमले तीन दिन लगातार काम किया। इस दौरान 16 वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की और 36000 अर्धसैनिक बलों को मणिपुर भेजा। इसमें वायुसेना का भी सहयोग लिया गया। राज्य के डीजीपी और मुख्य सचिव को भी बदल दिया गया। उन्होंने कहा कि सब कुछ हिंसा शुरू होने के चौबीस घंटे के अंदर किया गया। शाह ने बताया कि मुख्यमंत्री एन वीरेन सिंह को इसलिए नहीं हटाया गया, क्योंकि वो केंद्र सरकार के साथ बराबर सहयोग कर रहे हैं।
आज शाम 4 बजे पीएम मोदी सदन में रखेंगे अपनी बात :-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर विपक्ष समेत कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तीखे हमले किए थे। यहां तक की उन्होंने कहा था, कि मणिपुर में मोदी सरकार ने भारत माता की हत्या की है। उन्होंने भाजपा सांसदों की तरफ इशारा करते हुए कहा था, कि आप देशद्रोही हो, आप देशप्रेमी नहीं हो…आपने मणिपुर में भारत माता की हत्या की है। ऐसे में आज सदन में प्रधानमंत्री मोदी विपक्ष पर हमलावार हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी आज सदन में शाम 4 बजे अपनी बात रखेंगे।