
सोशल मीडिया पर एक दुर्लभ काले बाघ (Rare Black Tiger) का वीडियो तेजी से न सिर्फ वायरल (Viral Video) हो रहा है, बल्कि इस बार-बार देखा भी जा रहा है. इस दुर्लभ बाघ को मेलानिस्टिक बाघ (Melanistic Tiger) के तौर पर जाना जाता है. मेलानिस्टिक का अर्थ है त्वचा या बालों पर गहरे रंग की रंजकता का उच्च स्तर. बताया जा रहा है कि ओडिशा (Odisha) के सिमिलिपाल टाइगर रिजर्व (Similipal Tiger Reserve) में मेलानिस्टिक बाघ को देखा गया था और यह वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी रमेश पांडे ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- ओडिशा के सिमिलिपाल टाइगर रिजर्व में एक मेलानिस्टिक बाघ का खूबसूरत कैमरा ट्रैप वीडियो, एकमात्र स्थान जहां हम आबादी में आनुवांशिक उत्परिवर्न के कारण काले रंग के बाघ देखते हैं. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 67.9k व्यूज मिल चुके हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- शेयर और जानकारी के लिए धन्यवाद, पहली बार इसके बारे में सुन रहा हूं, कभी देखने की कोशिश करूंगा. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है- अतुल्य…
Beautiful camera trap video of a melanistic tiger in Similipal Tiger Reserve, Odisha, the only place where we see blackish tigers because of genetic mutations in the population. pic.twitter.com/KXqvjX8tvs
— Ramesh Pandey (@rameshpandeyifs) August 1, 2023