
मुंबई, भोजपुरी सिने इंडस्ट्री की नवोदित अभिनेत्री लवली काजल का बोलबम गीत ‘मिलेला कवन सवाद बेलपतिया में’ रिलीज हो गया है।
बोलबम गीत ‘मिलेला कवन सवाद बेलपतिया में’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने को काजल राज ने गाया है। इस गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि शिव भोलेनाथ को पार्वती बनी लवली काजल उलाहना दे रही हैं। वह कहती हैं कि ‘झोपड़ी में रहातानी रउआ ए शिवशंकर दानी, महल बनवाईब कहिया ई त ना बतावातानी, रहीले मगन भर पीके सजन दिन रतिया… ए बलमजी कवन मिलेला सवाद, खाके धतूर बेल पतिया…’
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी बोलबम सांग ‘मिलेला कवन सवाद बेलपतिया में’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। गीतकार सागर परदेसी के लिखे इस गीत को संगीतकार आर्या शर्मा ने संगीत से सजाया है। वीडियो डायरेक्टर रवि पंडित, कोरियोग्राफर विशाल गुप्ता हैं। मिक्स मास्टर जीतू शर्मा ने किया है। इस गाने का आल राईट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।