
गरियाबंद का एकमात्र वृहद सिंचाई बांध सिकासेर 90 प्रतिशत से ज्यादा भर चुका है. जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण डैम के 5 गेट खोले गए हैं। 6264 क्यूसेक छोड़ा पानी जा रहा है, बढ़ते जल स्तर के चलते पानी छोड़ा गया है, 13 हजार क्यूसेक पानी की आवक हो रही है। निचले इलाकों में अलर्ट जारी किया है। पैरी नदी का जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है।