
बदलापुर के पास वांगानी इलाके की सीमा में आयनकॉम्प्लेक्स सोसाइटी के निवासी संजीव बिपिनपाल मेहरुल अपनी पत्नी अन्नादेवी मेहरुल और बेटे नामदेव के साथ रहते थे. लेकिन पति-पत्नी के बीच अनबन होने के कारण वे सहमत नहीं थे. इस कारण लड़का नामदेव गांव में रहता था, पति ने उसे गांव से लाने की बात पत्नी को कही थी. लेकिन उनकी पत्नी इसके ख़िलाफ़ थीं. इसी वजह से पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया और इसी विवाद के चलते पति ने खौफनाक कदम उठाया और घर में रखे मिनी सिलेंडर से अपनी पत्नी अन्नादेवी के सिर पर वार कर दिया. उनकी पत्नी अन्नादेवी की मौके पर ही मौत हो गई. गांव से बच्चे को लाने की बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया और इसी विवाद के चलते गुस्से में आकर पति ने मिनी सिलेंडर से पत्नी के सिर पर वार कर दिया. इस हमले में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. घटना बदलापुर के पास वांगानी इलाके में हुई. इस घटना के बाद पत्नी की मौत हो गई. बदलापुर ग्रामीण पुलिस ने पति को पकड़ने में सफलता हासिल की है. आरोपी पति का नाम संजीव मेहरुल है. अन्नादेवी मृत पत्नी का नाम है.