
खुशी कपूर सोशल मीडिया पर आज किसी सेंसेशन से कम नहीं हैं और वो ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न हर अंदाज में बेहद खूबसूरत लगती हैं। हाल ही में तान्या घावरी ने अपने इंस्टाग्राम रप खुशी कपूर की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो बेहद गॉर्जियस लग रही हैं।
इन तस्वीरों में खुशी कपूर व्हाइट कलर की फ्रॉक स्टाइल ऑफ शोल्डर ड्रेस में किसी परी जैसी लग रही हैं।
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए तान्या घावरी ने इन्हें कैप्शन दिया – “रंगों से भरी दुनिया में, वो सफेद रंग में चमक रही है।”
खुशी कपूर ने अपने इस एलिगेंट लुक को पर्ल इयररिंग्स, गोल्ड चेन, रिंग्स और गोल्ड कड़े के साथ एक्सेसराइज किया।
स्मोकी मेकअप के अपने बालों को एक बन में बांध खुशी कपूर ने इस दौरान कैमरे पर एक से बढ़कर एक पोज दिए।
सोशल मीडिया पर खुशी कपूर के खुशी कपूर के लाखों फैंस हैं, जो उनकी तस्वीरों पर दिल खोलकर लाइक और कमेंट्स करते नजर आते हैं।
आपको बता दें कि ट्रेडिशनल हो या वेस्टर्न या फिर बोल्ड अंदाज खुशी कपूर हर अंदाज में बेमिसाल लगती हैं।