
कोरबा। यहां पिकनिक स्पॉट देवपहरी में फिर से हादसा हुआ है। देवपहरी पिकनिक स्पॉट 3 लोग पिकनिक मनाने आए हुए थे। उसमें से एक पानी के तेज बहाव में बह गया। यह मामला लेमरू थाना क्षेत्र का है। अपने साथी को डूबते देख उसके साथ आए दो लोगों ने चीख-पुकार शुरू की। जिनकी आवाज सुनकर अन्य लोग भी घटना सथल पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना पर पुलिस और गोताखोर की टीम मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। लेमरू थाना प्रभारी कृष्णा साहू मौके पर पहुंचे। जहां नगर सेना की गोताखोर को बुला कर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि अकलतरा निवासी 25 वर्षीय आयुष, 45 वर्षीय रामा अवतार और 55 वर्षीय सत्य जीत पिकनिक मनाने देवपहरी आए हुए थे। इस दौरान पैर फिसलने के बाद सत्य जीत पानी के तेज बहाव में बह गया।