
दुर्ग – जिले के भिलाई से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां यात्रियों से भरी एक सिटी बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई। इस हादसे में दो यात्री घायल हो गए, जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। वहीं बाकी यात्रियों को दूसरी बस में शिफ्ट करके रवाना किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, भिलाई नगर थाना के पंथी चौक के पास बाइक सवार को बचाने की कोशिश में सिटी बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई। इस हादसे में बस सवार दो यात्री घायल हो गए, जिन्हे इलाज के लिए अस्ताल भेजा गया है। वहीं बस सवार 20 यात्रियों को दूसरी बस में शिफ्ट करके रवाना किया गया है।