
रायपुर। महापौर एजाज ढेबर ने शनिवार को ब्राम्हणपारा वार्ड के ब्राम्हणपारा,कंकालीपारा सहित विभिन्न मोहल्लों और बस्तियों का निरीक्षण किया। वार्डवासियों एवं महिलाओं से जनसमस्याओं की जानकारी ली। इस दौरान वार्ड की पार्षद सरिता आकाश दुबे,जोन 4 कमिश्नर राकेश शर्मा,प्रभारी कार्यपालन अभियन्ता पद्माकर श्रीवास,प्रभारी सहायक अभियंतादीपक देवांगन, डीके पैकरा, शेखर सिंह सहित संबंधित जोन अधिकारी उपस्थिथ थे। महापौर ढेबर ने निरीक्षण के दौरान कंकाली तालाब के सामने की गुमटियों हटाने के निर्देश दिए। इससे नगरवासी कंकाली तालाब के सुंदर एवं भव्य स्वरूप का लाभ प्राप्त कर सकें। महापौर ने वार्ड के सारथी चौक के पास सड़क मार्ग पर लगाए जा रहे सब्जी बाजार को भी हटाने के निर्देश दिए। महापौर ने नागरिकों की मांग पर ब्राम्हणपारा एवं कंकाली पारा क्षेत्र में बंद स्ट्रीट लाइटों को सुधारने कहा। महापौर ने जोन अधिकारियों को रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारियों से चर्चा कर प्रगतिरत अंडर ग्राउंड कैबलिंग कार्य के दौरान क्षतिग्रस्त हुई पाइप लाइन के लीकेज को शीघ्र सुधरवाने कहा।