
रायपुर। मौसम विभाग ने त्वरित पूर्वानुमान जारी किया है। अगले 4 घंटे में प्रदेश के सरगुजा संभाग, बिलासपुर संभाग, बस्तर संभाग के जिलों में और इससे लगे रायपुर और दुर्ग संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ मौसम का मिजाज बदलेगा। कुछ स्थानों में तेज वर्षा होने की और बिजली गिरने की संभावना है। यह अलर्ट दोपहर 1:30 बजे की स्थिति से अगले 4 घंटे के लिए जारी किया गया है। मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया है कि आज से वर्षा की गतिविधि में वृद्धि होने की प्रबल संभावना है।