
उत्तर भारत में भारी बारिश के बाद अब बाढ़ का कहर जारी है. जिससे सबसे ज्यादा नुकसान भारतीय रेलवे को उठाना पड़ रहा है. बाढ़ का पानी रेलवे ट्रैक्स के बाद स्टेशन और प्लेटफॉर्म्स तक आ गया है.जिसके चलते इंडियन रेलवे ने 7 जुलाई से अबतक सैकड़ों ट्रेनें कैंसिल कर दी हैं. इससे सबसे ज्यादा परेशानी इस बीच ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को हो रही है. बता दें, 7 से 15 जुलाई के बीच रेलवे ट्रैक, स्टेशन पर पानी भरने के चलते 300 से ज्यादा ट्रेनें कैंसिल की जा चुकी हैं.
वहीं, 406 पैसेंजर ट्रेनों को भी रद्द किया गया है. अगर आप भी इस बीच सफर करने वाले थे तो यहां कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट देख सकते हैं.पटरियों पर पानी भरने के चलते कैंसिल हुईं ट्रेनेंरेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, देश के कई हिस्सों में बारिश के बाढ़ का कहर जारी है. इस वजह से रेलवे ट्रैक पर जलभराव के कारण 600 से ज्यादा एक्सप्रेस ट्रेनें और 500 से ज्यादा पैसेंजर ट्रेनों की सर्विस पर असर पड़ा है. राजधानी दिल्ली में भी बाढ़ का पानी सड़कों, नालों के बाद रेलवे ट्रैक और स्टेशनों में आने लगा है. जिसके चलते रेलवे को ट्रैन कैंसिल करने का फैसला लेना पड़ा.
इन ट्रेनों को किया गया कैंसिलटाटानगर-ईटावरी एक्सप्रेसदुर्ग-भोपाल एक्सप्रेसजम्मू तवी-हावड़ा हिमगिरि एक्सप्रेसगुवाहाटी-उदयपुर एक्सप्रेससहरसा-अमृतसर एक्सप्रेसबरौनी-जम्मू तवी एक्सप्रेसगोरखपुर-अमृतसर एक्सप्रेसकामाख्या-वैष्णों देवी कटरा एक्सप्रेससमस्तीपुर-अमृतसर एक्सप्रेसआनंद विहार-बरौनी एक्सप्रेसइन ट्रेनों समेत 300 ट्रेनें कैंसिल और 400 से ज्यादा पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किया गया है.