
उत्तर प्रदेश के अयोध्या से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शादी समारोह में डीजे पर डांस करते-करते एक शख्स अचानक जमीन पर गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने मौत का कारण हार्ट फेल बताया. वीडियो देखकर लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि कुछ देर पहले तक डांस कर रहे व्यक्ति की अचानक मौत हो गई. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है.