
भिलाई : शिक्षित बेरोजगारों के लिए रोजगार का गोल्डन चांस है। दुर्ग जिले में सृजन कार्यक्रम के तहत बेरोजगारी भत्ता पाने वाले युवाओं के लिए विशेष रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। जिसके तहत आज सेक्टर-6 लाईवलीहुड कॉलेज ए मार्केट भिलाई में कैंडिडेट्स सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक इंटरव्यू के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र दुर्ग की ओर से जिले में बेरोजगारी भत्ता पाने वाले हितग्राहियों के लिए विशेष रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। इसमें नियोजक कंपनी एसआईएस सिक्योरिटी लिमिटेड दुर्ग, एसबीआई लाईफ इंश्योरेंस सीपी लिमिटेड भिलाई सुपेला, टेक्नोटास्क बिजनेस सॉल्यूशन प्रा.लि. और आदित्य इलेक्ट्रानिक्स जैसी कंपनियां खाली पदों में उम्मीदवारों का चयन करेंगी। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग के उप संचालक आरके कुर्रे ने बताया कि आवेदक अपने शैक्षणिक मूल प्रमाण पत्र और अंकसूची, पहचान पत्र (मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्रायविंग लाइसेंस, राशन कार्ड) के साथ आएं। उन्हें साथ में रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन पत्रक और छत्तीसगढ़ राज्य का निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र भी साथ लाना होगा। इन दस्तावेजों के साथ लाईवलीहुड कॉलेज सेक्टर 6 ’ए’ मार्केट भिलाई में सीधे पंजीयन करा सकते हैं।
इन पदों पर की जाएगी भर्ती:- रोजगार मेले में 10वीं से लेकर ग्रेजुएट और आईटीआई, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स में डिप्लोमा होल्डर वाले बेरोजगारों को बुलाया गया है। वो यहां अपनी योग्यता के अनुसार सिक्योरिटी गार्ड, सिक्योरिटी सुपरवाइजर, सिक्योरिटी ट्रेनी ऑफिसर, लाइफ मित्र, कस्टमर सपोर्ट एसोसिएट, अप्लीकेशन सेल्स इंजीनियर, वेल्डर, फ्रेब्रिकेशन फिटर और ऑफिस वर्क के लिए अलग-अलग पदों पर इंटरव्यू दे सकते हैं। यहां उन्हें 6000 से लेकर 27 हजार रुपए मासिक वेतन वाली नौकरी मिल सकेगी।