
मुंबई, बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की शादी के आठ साल पूरे हो गये हैं।
07 जुलाई को शाहिद-मीरा की शादी को 8 साल हो गये।अपनी 8वीं सालगिरह को शाहिद-मीरा ने प्यार भरे अंदाज में सेलिब्रेट किया। इस मौके पर शाहिद अपनी पत्नी संग वेकेशन पर गए और वहां से अपनी रोमांटिक फोटो शेयर की।
शाहिद कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मीरा के अपने रोमांटिक वेकेशन से एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें लवबर्ड्स को लिप-लॉक करते देखा जा सकता है। इस फोटो को शेयर करते हुए शाहिद ने मीरा को सालगिरह की शुभकामनाएं दी और कैप्शन में लिखा-सितारों से भरे आसमान में, मैंने तुम्हें अपना दिल दिया। आगे बढ़ो और मुझे तोड़ दो। तुम मेरे दिल में सिर्फ खुद को पाओगी (प्लीज मारना मत, क्योंकि मैंने तुम्हारे पसंदीदा गाने का वर्जन बनाया है।) मेरी पत्नी को शादी की सालगिरह की बधाई।
वहीं, मीरा राजपूत ने भी अपने इंस्टाग्राम पर पति संग एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की और लिखा-“रोशनी तुम्हें घर ले जाएगी और तुम घर हो। हैप्पी 8 बेबी।इस तस्वीर में मीरा समंदर किनारे से पति शाहिद की गाल पर किस करती नजर आ रही हैं।