
अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर बरसे, उ्होंने राज्य सरकार को घोटाले में डूबी हुई तथा करप्शन का माडल तक बताया। मोदी ने कहा कि प्रदेश सरकार की नीतियों से त्रस्त अब छत्तीसगढ़ की जनता एक ही नारा लगा रही है बदलबो बदलबो ए दारी छत्तीसगढ़ में सरकार बदलबो वहीं दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने PM MODI पर तीखा हमला बोला है. बघेल ने कहा कि मोदी जी आए, साढ़े 4 साल में पहली बार शासकीय कार्यक्रम हुआ. उम्मीद थी की छत्तीसगढ़ को देकर जायेंगे, लेकिन एक भी फूटीकौड़ी नहीं दी. माता कौशल्या की नगरी में आग और झूठ परोस कर गए. 2006–07 में यूपीए सरकार के समय के स्वीकृति कार्यों का लोकार्पण कर गए हैं, लेकिन सबसे ज्यादा वह झूठ बोलकर गए हैं.
पीएम मोदी ने साइंस कॉलेज में आयोजित आम सभा को संबोधित किया. पीएम ने अपने उद्बोधन की शुरुआत भारत माता की जय, छत्तीसगढ़ महतारी, माता बम्लेश्वरी, माता दंतेश्वरी, माता महामाया, बाबा भोरमदेव और बाबा गुरु घासीदास जी के पावन भुइयां में आप जम्मो दाई बहनी, संगी साथी मन ला मोर जय जोहर बोलकर की. उन्होंने आगे कहा कि लगातार बारिश के बावजूद भी आप सबका का ये जोश उत्साह और उमंग, आपका आभार और अभिनंदन करता हूं. पीएम मोदी ने रैली में आ रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं की बस दुर्घटना में मृत्यु हुए उनको श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि मुझे पता चला कि आज सुबह यहां रैली में आ रहे छत्तीसगढ़ के तीन संतानों का एक बस हादसे में मृत्यु हो गई. इस हादसे में कुछ लोग जख्मी भी हुए हैं.
जिन लोगों का निधन हुआ है मैं उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं. जो लोग जख्मी हुए हैं, पीएम ने कहा कि विकास के बीच पंजा दीवार बनकर खड़ा है. यह पंजा आपसे आपका हक छीन रहा है. गंगा जी की झूठी कसम खाने का कार्य कांग्रेस ही कर सकती है. गंगाजी को साक्षी मानकर इन्होंने घोषणापत्र जारी किया था. वादा किया था. घोषणापत्र में कहा था कि शराबबंदी की जाएगी. 5 साल होने को है और कांग्रेस हजारों करोड़ का शराब घोटाला कर रही है. छत्तीसगढ़ के माता बहनों के साथ धोखा किया. छत्तीसगढ़ में ढाई-ढाई साल का फार्मूला लागू नहीं हो पाया. कांग्रेस की सरकार एक ATM की तरह है. घोटाले के आरोप सिर्फ शराब तक सीमित नहीं है. यहां ऐसा कोई विभाग नहीं जो संदेह के घेरे से बाहर है. कोल माफिया, तेल माफिया, लैंड माफिया ना जाने कैसे-कैसे माफिया फल फूल रहे हैं. इन्होंने जल जीवन मिशन तक को नहीं छोड़ा. पीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कुशासन का मॉडल बन चुका है. आज छत्तीसगढ़ में चारों तरफ, हर कोने से हर जुबान से एक ही आवाज उठ रही है ‘बदलबो बदलबो ए दारी कांग्रेस के सरकार ल बदलबो’.