
रायपुर। आगामी चुनाव को लेकर भाजपा की तैयारियां तेज हो गई है। भाजपा ने चार राज्यों के लिए चुनाव प्रभारियों का ऐलान कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आगामी विधानसभा चुनाव – राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश एवं तेलंगाना के लिए प्रदेश चुनाव प्रभारी एवं सह-चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति की है। ओम माथुर को छत्तीसगढ़ चुनाव प्रभारी बनाया गया है और डॉ मनसुख मंडाविया को चुनाव सह प्रभारी। वहीँ भूपेंद्र यादव मध्य प्रदेश के चुनाव प्रभारी बनाए गए हैं। अश्विनी वैष्णव एमपी के चुनाव सह प्रभारी बनाए गए हैं, प्रह्लाद जोशी राजस्थान के चुनाव प्रभारी होंगे। वहीँ नितिन पटेल और कुलदीप बिश्नोई चुनाव सह प्रभारी होंगे।