राजधानी रायपुर में आज संघन जनसम्पर्क अभियान चलाया गया जिसमे कार्यालय कलेक्ट्रट, ट्रेजरी, तहसील, कमिशनर,कृषि, संस्कृति विभाग, लोकनिर्माण, जलसंसाधन, जिला स्वस्थ विभाग, डी. एम. इ. स्वस्थ, गॉवरमेन्ट स्कुल, डिग्री कालेज, लोक स्वस्थ विभाग, अदि कार्यालय में पहुंचकर 7 तारीख को आंदोलन में शामिल होने को लेकर आवेदन फार्म भर कर जमा किया गया उक्त अभियान का नेतृत्व तृतीय वर्ग संघ के अध्यक्ष राम चन्द्र टांडी, ने किया आज के जनसम्पर्क अभियान में जिला फेडरेशन रायपुर के सयोजक उमेश मुदलियार, के अगुवाई में सर्व श्री तृतीय वर्ग संघ के संरक्षक अजय तिवारी जी,सी.यल. दुबे जी स्वस्थ संघ के प्रदेश अध्यक्ष पंकज पांडे जी, तृतीय वर्ग संघ के अध्यक्ष राम चंद्र जी, फारूक कादरी, राज्य कर्मचारी संघ के अध्य्क्ष ओमप्रकाश पाल,विश्वनाथ ध्रव,नरेश वादेर विमल चंद्र कुंडू, होरी लाल, बी आर,. वर्मा, नारायण बाग़,शेखर ठाकुर,एम्.स.बघेल, साहिल मुदलियार,पीताम्बर पटेल, श्रीमती शीला बेस, शुभम भट्ट, राजकुमार शर्मा, पापा राव, अश्वनी साहू, ललित यादव, विश्वजीत मालिक, अदि पदाधिकरी उपस्थित हुए