
धमतरी | रिल्स,वीडियो बनाकर पब्लिसिटी बटोरना और उसे सोशल मीडिया में वायरल करना आजकल के युवाओं शौक बन गया है। कभी – कभी यही शौक लोगों को भारी पड़ जाती है। ऐसा ही एक मामला धमतरी से आया है। जहाँ बाइक में तेज रफ्तार के साथ स्टंटबाजी करना दो युवक को भारी पड़ गया। बताया जा रहा है कि सवार दो युवक रायपुर,धमतरी मार्ग पर नेशनल हाईवे 30 में तेज रफ्तार बाइक को लहराते हुए स्टंटबाजी कर रहे थे। जिसका वीडियो बाकायदा कैमरे में कैद हो रहा था। बताया जा रहा है कि उसका एक साथ इस पूरे वाकया को कैमरे में कैद कर रहा था। उसी दौरान बीरेझर पुलिस चौकी इलाके के कोड़ेबोड के पास तेज रफ्तार बाइक बेकाबू होकर सड़क किनारे खेत में जा गिरा। जिससे बाइक सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें उपचार के लिये अस्पातल में भर्ती कराया गया है।