
नयी दिल्ली, जानी-मानी रियल एस्टेट कंसल्टिंग फर्म सीबीआरई साउथ एशिया प्रा लि ने देशव्यापी कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) ‘एक पहल’ के शुरुआत की मंगलवार को घोषणा की।
कंपनी यह कार्य बच्चों के अधिकारों के लिए काम करने वाले अग्रणी संगठन ‘बाल रक्षा भारत’ के सहयोग से करेगी। दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, बेंगलुरु और पुणे में प्रवासी मजदूरों और उनके परिवारों की बेहतरी के लिए यह कार्यक्रम चलाया जायेगा। सीबीआरई का इरादा है कि सरकार के सहयोग से और बाल रक्षा भारत को अपने साथ जोड़कर आने वाले दिनों में करीब तीन लाख प्रवासी श्रमिकों को उत्तम स्वास्थ्य सेवाएं और औपचारिक शिक्षा मुहैया करायी जायेगी। उनके पोषण में भी सुधार लाया जायेगा। सीबीआरई ने इस वित्तीय वर्ष के दौरान सीएसआर कार्यों के लिए लगभग पांच करोड़ रुपये का एक कोष भी बनाया है, जिसे वर्ष के आखिर तक 15 करोड़ रुपये तक बढ़ाया जायेगा।
इस वर्ष सीबीआरई केयर्स-एक पहल सीएसआर कार्यों का लक्ष्य है कि प्रवासी श्रमिकों के लिए स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध करायी जाएं, सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं में स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूत बनाना तथा बच्चों, महिलाओं, पुरुषों और किशोरों के पोषण मानकों में वृद्धि सुनिश्चित की जाए। इस पहल के तहत मजदूरों के बच्चों की पढ़ाई – लिखाई में जो कमियां आ रही हैं, उन्हें दूर करने की कोशिश भी की जाएगी, ऐसे उपाय किये जायेंगे कि उन्हें औपचारिक शिक्षा प्राप्त हो और उनकी पढ़ाई निरंतर जारी रहे।
इस पहल के बारे में सीबीआरई के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (भारत, दक्षिण-पूर्व एशिया, मध्य-पूर्व और अफ्रीका) ने कहा, “सीबीआरई में हमारा यह मानना है कि प्रत्येक जीवन को उत्तम रहन-सहन का अधिकार है। आज लाखों, प्रवासी श्रमिक और उनके परिवार हमारे लिए आधुनिक स्थानों का निर्माण कर रहे हैं लेकिन अफसोस है कि वे खुद गरीबी, बीमारी और निराशा से घिरे हुए हैं। हर नया दिन उनके लिए अस्तित्व की एक लड़ाई है। एक पहल की शुरुआत करने का हमारा मकसद है, उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाना। मेरा दृढ़ विश्वास है कि बाल रक्षा भारत जैसे हमारे साथियों की बदौलत हमारी यह पहल श्रमिक समुदायों को अच्छे स्वास्थ्य के तौर-तरीकों के बारे में शिक्षित करने में अहम भूमिका निभाएगी। हमारे जो कार्यक्रम पहले से चल रहे हैं,उनमें इस नयी पहल के जुड़ जाने से हमारी कोशिशें और भी ज्यादा असरदार हो जायेंगी। ”
सेव द चिल्ड्रेन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुदर्शन सुचि ने इस अवसर पर कहा, “ लगातार दूसरे साल सीबीआरई के साथ एक पहल के लिए इस सहभागिता से हम बहुत खुश हैं। इस साझेदारी के तहत बाल रक्षा भारत मुख्य उद्देश्यों में सीबीआरई की सहायता करेगा। इनमें निश्चित शहरी इलाकों में बच्चों और महिलाओं में कुपोषण के मुद्दे पर काम करना, कैच अप क्लब के जरिए बच्चों की पढ़ाई में पेश आ रही कमियों काे दूर करना आदि शामिल हैं।”