
ओडिशा समेत कई राज्य लू की चपेट में हैं. ओडिशा में 20 लोगों की मौत हुई है तो दूसरी ओर यूपी और बिहार में भी अब तक कई मौतें हो चुकी है. यूपी में सबसे ज्यादा मौते बलिया जिले में देखने को मिली है.देश में एक तरफ तूफान और बाढ़ ने कहर बरपा रखा है तो दूसरी ओर तपती दोपहरी और लू लोगों की जान पर भारी पड़ रही है. पिछले दो से तीन दिनों में ओडिशा में तपती दोपहरी और लू की वजह से 20 लोगों की मौत हो चुकी है. भुवनेश्वर में स्पेशल रिलीफ कमिश्नर (SRC) ऑफिस ने भी इस बात को स्वीकार किया है कि लू की वजह से राज्य में 20 लोगों की जान चली गई है. बालासोर जिले में भी लू से एक लोगों की मौत हुई है. इस संबंध में जिलों के कलेक्टर और जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं. विभाग की ओर से पीड़ित परिवार को 50,000 रुपये की सहायता राशि देने का भी ऐलान किया गया है.एसआरसी ने मौसम विभाग के पूर्वानुमान का हवाला देते हुए कहा है कि राज्य में अगले 3-4 दिनों तक भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है. ऐसे में लोगों को एहतियाती कदम उठाने की सलाह दी गई है. खासकर बुजुर्गों और बच्चों को तपती दोपहरी में घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है. इसके साथ-साथ लोगों को खुद को हाइड्रेटेड रखने और ज्यादा से ज्यादा पानी पीने की सलाह दी गई है.झारसुगुड़ा सबसे गर्म शहरआईएमडी के मुताबिक, ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई थी.