
बिलासपुर। तेलीपारा में रविवार देर रात नशे की हालत में विवाद इतना बढ़ गया कि भतीजे ने चाचा के पेट में चाकू मार दिया। गंभीर रूप से घायल चाचा को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, मृतक दिनेश गुप्ता (37) पेशे से हलवाई था और नंदू गैरेज के पीछे तेलीपारा क्षेत्र में परिवार के साथ रहता था। दिनेश का भतीजा प्राइवेट कंपनी में गार्ड सुमित गुप्ता (25) भी उसी मकान में संयुक्त परिवार के साथ निवास करता है। दोनों के बीच पहले से ही संबंध तनावपूर्ण थे। दिनेश अक्सर शराब के नशे में गाली-गलौज करता था, जिससे घर के अन्य सदस्य भी परेशान रहते थे।
रविवार रात करीब 10.30 बजे की घटना है, जब सुमित के रिश्तेदार, उसकी बहन और जीजा घर आए हुए थे। उसी दौरान दिनेश शराब के नशे में सुमित के घर के सामने पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा। सुमित ने चाचा को कई बार रोकने की कोशिश की, लेकिन जब वह नहीं माना, तो गुस्से में आकर सुमित रसोई से सब्जी काटने वाला चाकू लेकर आया और दिनेश के पेट में वार कर दिया। चाकू लगते ही दिनेश की आंत बाहर निकल आई। परिजन आनन-फानन में उसे सिम्स अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी सुमित को हिरासत में ले लिया।