
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर प्रदेशभर में सुशासन तिहार का बड़े उत्साह के साथ आयोजन किया जा रहा है। सुशासन तिहार के अंतर्गत आमजनों की मांगों को पूरी करने और उनकी शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करने का अभियान चलाया जा रहा है। सुशासन तिहार के प्रथम चरण में आमजनों की मांग और शिकायतें आवेदन के रूप में मंगाई गई और दूसरे चरण में गंभीरता से उनका समाधान किया जा रहा है।
ब्रम्हपुरी निवासी जरीना बानो के घर में आग लग जाने से काफी सामान जल गया। उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने की वजह से उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। परिवार का भरण-पोषण करने के लिए श्रीमती बानो ने मुआवजे के लिए तहसीलदार को पत्र लिखकर उन्हें अवगत कराया।
श्रीमती बानो ने बताया कि उनके घर में आग लगने से दैनिक उपयोग का सारा सामान जल खाक हो गया और उन्हें काफी नुकसान हुआ। सुशासन तिहार के अंतर्गत मैंने पत्र लिखकर सरकार को अपनी समस्या बताई और मेरी पत्नी की सहायता राशि आबंटित की गई। तहसीलदार श्री पवन कोसमा ने जरीना बानो को 20 हजार रूपए का चेक सौंपा।
जरीना बानो ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार जताते हुए कहा कि शासन की ओर से प्राप्त सहायता राशि से राहत मिली। सुशासन तिहार के अंतर्गत सभी के समस्याओं का त्वरित निराकरण हो रहा है। सरकार की यह अच्छी पहल है जिससे आमजन की समस्याओं को चिन्हित कर उनका समाधान किया जा रहा है।