
काला सच न्यूज़, रायपुर। फाफाडीह साहू कांप्लेक्स मे प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी माता कर्मा की जयन्ती बड़े ही धूम धाम से मनाई गई। विधिवत माता कर्मा के आरती के पश्चात खिचड़ी का भोग लगाया गया तथा भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे का अनेक भक्तो ने लाभ लिया।कार्यक्रम में फाफाडीह कांप्लेक्स के अध्यक्ष आनंद राम साहू, पुनीत राम साहू, दशरथ राम साहू, काशी राम साहू, बलराम साहू, सहदेव, यशवंत, सुनील, कौशल, हरीश, इन्ना, कमलेश, रूपेश, पवन, मानश, सुमीत,हिम्मत, आदि समाज के लोग उपस्थित थे तथा कांप्लेक्स और आसपास के लोग उपस्थित थे।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm