
रायपुर –अप्रैल माह के तीसरे सप्ताह में ही भीषण गर्मी का असर दिखने लगा है,दोपहर बाद घरों से निकल पाना मुश्किल हो रहा है। अधिकांश जगहों पर पारा 42 पार हो गया है मतलब आने वाले दिनों में यह और ज्यादा असरकारी होगा। इसका असर आम जन जीवन पर भी दिखाई देने लगा है। हालांकि बीच में कुछ दिनों तक देर शाम अंधड़ पानी से कुछ राहत मिल रही थी लेकिन वह भी कल से बंद हो गया है। मौसम विभाग तो बता रहा है कि अगले कुछ दिनों में कई जिलो में लू भी चल सकते हैं।
अभी तक की स्थिति में सबसे ज्यादा गर्मी बिलासपुर व राजनांदगांव में बताया गया है। वहीं कल सुकमा जिले में तेज बारिश भी हुई थी। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावना है। एक-दो स्थानों पर मेघ गर्जन, तेज हवा तथा वज्रपात होने के आसार है। पश्चिमी विक्षोभ मध्य क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक गर्त के रूप में बना हुआ है।