
रायगढ़ :- जिले के टेंडा नवापारा के धान खरीद केंद्र में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। उपार्जन केन्द्र के समिति प्रबंधक, कम्प्यूटर ऑपरेटर और भृत्य ने मिलकर यहां 2 करोड़ से ज्यादा के फर्जीवाड़े को को अंजाम दिया। ऑनलाइन रिकॉर्ड में 2 करोड़ से ज्यादा की धान खरीदी दर्ज की गई, लेकिन जब सत्यापन हुआ, तो मौके पर कुछ नहीं मिला। इस मामले में FIR दर्ज कराया गया है। मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक विमल कुमार सिंह (57) अपेक्स बैंक तमनार के शाखा प्रबंधक ने घरघोड़ा थाना में रिपोर्ट दर्ज करते हुए बताया कि टेंडा नवापारा उपार्जन केन्द्र में 2024-25 में धान खरीदी का काम किया गया।
इसके बाद पूर्व में धान खरीदी का जायजा लेने के लिए संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और संयुक्त टीम फूड इंस्पेक्टर और सहकारिता विस्तार अधिकारी द्वारा उपार्जन केन्द्र टेंडा नवापारा का भौतिक सत्यापन किया गया। जांच के दौरान पता चला कि उपार्जन केन्द्र टेंडा नवापारा में 7159.60 क्विंटल धान ऑनलाइन दर्ज है, लेकिन मौके पर कुछ नहीं है। जबकि इस धान की कीमत समर्थन मूल्य के हिसाब से 2 करोड़ 21 लाख 94 हजार 760 रुपए है।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm