
काला सच न्यूज़, अम्लेश्वर। वार्ड क्रमांक 07 श्री छत्रपति शिवाजी वार्ड के पार्षद खुबीराज सोनकर ने फिर एक बार अपना वादा निभाया है। अपने वादे के अनुसार अपने वार्ड में भगवती सोनकर के सुपुत्री की विवाह में कन्या दान 5000/- स्वरूप सहायता राशि देकर समाज के लिए एक उदहारण बन रहे है।
निर्धन कन्या एवं शादी विवाह में बहुतायत खर्च हो जाते हैं उसमे थोडा सा सहयोग माता पिता को मिल सके इसलिए कन्या दान 5000/- रुपए सहायता राशि योजना बनाकर लगातार अपने वार्ड में बहनों को सम्मान दे रहे हैं.
इस अवसर पर मुख्य रूप से सतानंद सोनकर , कुलेश्वर सोनकर, राहुल सोनकर, लोकेश सोनकर , सुरज सोनकर अजय यादव, सागर सोनकर,नकुल सोनकर , गणेश सोनकर, नागेश सोनकर , बबीता सोनकर , कौशिलया सोनकर, भुनेश्वरी सोनकर एवं अन्य परिवारजनो की उपस्थिति रही।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm