
काला सच न्यूज़, दुर्ग। ग्राम पंचायत पाहन्दा अ की सरपंच ईश्रावती ठाकुर ने अपने ग्राम में मानव सेवा की मिशाल पेश की विगत दिनो निक्षय मित्र बनकर टी बी मरीजों पोषक आहार भेट कर सेवा कर की है। जिसमे दाल चना, मूंगफली, गुड, सोयाबीन बड़ी, तेल, फल टी बी के मरीज को वितरण किया।
इस अवसर पर ईश्रावती ठाकुर सरपंच के साथ स्वास्थ्य विभाग के सी एच ओ रुपाली सारथी, आर एच ओ नरेन्द्र वर्मा, मितानिन गिरजा ठाकुर उपस्थित थे। उन्होंने कहा की समय समय पर इस प्रकार अभियान चलाया जाएगा। ताकि बीमारियों की रोकथाम की जा सके।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm