
महंगाई के मोर्चे पर थोड़ी राहत भरी खबर है। सब्जियों तथा प्रोटीन वाले उत्पादों की कीमतों में कमी के कारण रिटेल महंगाई दर में मार्च के महीने में मामूली गिरावट देखी गई। मार्च में रिटेल महंगाई घटकर 3.34 प्रतिशत पर रही, जो कि पिछले महीने फरवरी में 3.61 प्रतिशत पर थी। वहीं, जनवरी महीने में महंगाई 4.31% थी। मंगलवार को जारी सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। बता दें कि यह आंकड़ा बाजार अनुमान से काफी बेहतर रहा है। आंकड़ों के मुताबिक, फूड इन्फ्लेशन नवंबर 2021 के बाद सबसे कम पर है। इसका मतलब है कि खाने-पीने से संबंधित सामानों की कीमतों में गिरावट आई है।
बता दें कि इससे पहले खाद्य वस्तुओं के दाम घटने से थोक प्राइस इंडेक्स आधारित महंगाई मार्च में मासिक आधार पर घटकर 6 महीने के निचले स्तर 2.05 प्रतिशत पर आ गई। इससे पहले पिछले साल सितंबर में थोक मुद्रास्फीति 1.91 प्रतिशत पर रही थी। वहीं, थोक प्राइस इंडेक्स आधारित मुद्रास्फीति फरवरी में 2.38 प्रतिशत थी। हालांकि, सालाना आधार पर मार्च में इसमें बढ़ोतरी हुई है। मार्च, 2024 में यह 0.26 प्रतिशत थी।