
रायपुर :- छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में आने वाले चार दिनों तक मौसम विभाग ने आंधी और बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। आज राज्य के 24 जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। आज सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बिलासपुर, रायगढ़, सारंगढ़-बिलाईगढ़, मुंगेली, रायपुर, गरियाबंद, धमतरी, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर में बारिश की संभावना जताई गई है।
मौसम विशेषज्ञों की मानें तो इस मौसम परिवर्तन की वजह पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती परिसंचरण प्रणाली है, जो क्षेत्र में बादल और वर्षा की स्थिति बना रही है। बीते दो दिनों में बस्तर क्षेत्र के कई हिस्सों में गरज और बिजली के साथ बारिश दर्ज की गई है।अगले तीन दिनों तक अधिकतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। हालांकि, इसके बाद तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है। सोमवार को प्रदेश का सबसे गर्म शहर राजनांदगांव रहा, जहां अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm