
रायपुर. राजधानी स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे भर्ती और नियुक्ति से जुड़े एक फर्जी पत्र को लेकर चेतावनी जारी की है. अस्पताल प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि एडवांस कार्डियक इंस्टिट्यूट में स्टाफ नर्स एवं एएनएम की भर्ती से जुड़ी कोई भी वैध सूचना फिलहाल अस्पताल द्वारा जारी नहीं की गई है.

बता दें, अस्पताल प्रबंधन ने कहा है कि वायरल हो रही यह जानकारी पूरी तरह फर्जी और भ्रामक है, जिसे अज्ञात व्यक्तियों द्वारा फैलाया जा रहा है. अस्पताल ने आम लोगों से अपील की है कि वे ऐसी फर्जी सूचनाओं के झांसे में न आएं और किसी भी प्रकार की आधिकारिक जानकारी के लिए केवल अस्पताल के आधिकारिक स्रोतों पर ही भरोसा करें.