
रायपुर। राजधानी के सेरीखेड़ी स्थित अन्ना पंजाबी ढाबा में देर रात मारपीट की एक गंभीर घटना सामने आई है. ढाबा में मैनेजर के रूप में कार्यरत युवक ने आरोप लगाया है कि खाना देर से मिलने पर कार सवार कुछ युवकों ने पहले गाली-गलौच की और फिर मारपीट कर फरार हो गए। घटना 10 अप्रैल की रात लगभग 12:15 बजे की है. पीड़ित मैनेजर के अनुसार, कार क्रमांक CG-04-PG-2625 में सवार 3-4 युवक ढाबे में आए और खाना ऑर्डर किया। करीब 15 मिनट बाद, यानी रात 12:30 बजे, उनमें से एक युवक अंदर आया।
ऑर्डर देर से मिलने की बात पर विवाद करने लगा. मैनेजर ने स्थिति को समझाते हुए कहा कि खाना तैयार हो रहा है, अभी सर्व कर देंगे। लेकिन इसी दौरान युवकों ने उसे बाहर पार्किंग में बुलाया और वहां मौजूद सभी ने मिलकर मैनेजर की जमकर पिटाई कर दी. इस हमले में पीड़ित को सिर और बाएं हाथ की भुजा में चोट आई है. घटना के बाद सभी आरोपी युवक कार में बैठकर मौके से फरार हो गए. अब पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।