
लखनऊ :- लखनऊ विश्वविद्यालय में समाज कल्याण विभाग की ओर से सत्र 2024-25 के लिए 7505 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी गई।इनमें अनुसूचित जाति-जनजाति, अल्पसंख्यक वर्ग, अन्य पिछड़ी जातियों और सामान्य वर्ग के छात्र-छात्राएं शामिल रहे। समाज कल्याण विभाग ने आंकड़े जारी करते हुए यह जानकारी दी।
प्रवक्ता प्रो. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि इस वर्ष अनुसूचित वर्ग के कुल 1721 विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति फॉर्म सरकार को प्रेषित किए गए थे। अनुसूचित जनजाति के कुल 51, अल्पसंख्यक वर्ग के कुल 738, अन्य पिछड़े वर्ग के 3174 व सामान्य वर्ग के 2825 विद्यार्थियों के फॉर्म लविवि से भेजे गए थे। अब तक इनमें से 7505 विद्यार्थियों को 25.91 करोड़ से अधिक का भुगतान समाज कल्याण विभाग की ओर से किया जा चुका है।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm