
पाटन दुर्ग। ग्राम सांकरा में पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया गया। जिसमें गर्भवती महिलाओं को गर्भधारण के समय क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए इसकी जानकारी दी गई।
आंगनबाड़ी केंद्र एक मे सरपंच रवि सिंगौर के उपस्थिति में गोदभराई व आन्नाप्राशन का कार्यक्रम उल्लास पूर्वक
मनाया गया। गर्भवती महिला श्रींमती कीर्ति सिंगौर, चंद्रभागा चंद्राकर, लता सिंगौर त्रिवेणी चंद्राकर, रश्मि कुर्रे, सावित्री चंद्राकर, खुशबू चंद्राकर, सरिता चंद्राकर नारायण चंद्राकर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।