
अम्लेश्वर। पहले दिन अमलेश्वर नगर पालिका में 20 आवेदन प्राप्त में जिसमें से 16 आवेदन विभिन्न मांग के है और 4 आवेदन शिकायत के प्राप्त हुए है। अम्लेश्वर पालिका में सुबह से ही आवेदक अपनी समस्या लेकर आ रहे हैं तथा अधिकारी और कर्मचारी गण उनका उचित मार्गदर्शन व सहयोग कर रहे हैं।
नगर पालिका अमलेश्वर में छत्तीसगढ़ सरकार का सुशासन
त्यौहार मनाया जा रहा है छत्तीसगढ़ शासन के अनुसार
सुशासन त्योहार 2025 समस्याओं का समाधान आपके
शहर आपके ग्राम 8 अप्रैल से 31 में तक लागू किया गया है। जिसमे मांग और शिकायत का लगातार आवेदन लिया जा रहा है
आवेदक को आवेदन लिखने में अगर कोई दिक्कत है तो कार्यालय में उपस्थित सहायक की सहायता ली जा सकती है आवेदक प्रोटेल पर जाकर , ऑनलाइन अपनी मांग और शिकायत दर्ज कर सकता है।
शिकायतों की निराकरण के लिए द्वितीय चरण में सरकार ने एक माह का समय है संबंधित जिला जनपद निकाय के अधिकारी समस्याओं के समाधान हेतु स्वयं पहुंचेंगे और आवेदनों से संबंधित विभाग अधिकारी एक माह के भीतर समस्याओं का निराकरण करेंगे संबंधित आवेदनों का निराकरण बजट के अनुसार किया जाएगा।
समाधान और संवाद का यह कार्यक्रम आम जनता और सरकार के बीच का है सरकार ने अपने तीसरे चरण में समाधान शिविर 5 में से 31 में 2025 तक का रखा है।