
अमलेश्वर :- जामगांव एम परियोजना अंतर्गत सेक्टर अमलेश्वर के सभी 27 केन्द्र में पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया गया। जिनमें जनप्रतिनिधि शामिल हुए। पोषण पखवाड़ा तहत प्रथम दिवस सायकिल रैली का आयोजन किया गया। जिनमें सांकरा के सरपंच रवि सिंगौर व अन्य जनप्रतिनिधि व पर्यवेक्षक दर्शिका शास्त्री व समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
वही सेक्टर पाहंदा (अ)के 27 केन्द्र में पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया गया जिसमें जनप्रतिनिधि सरपंच श्रीमती ईसरावती ठाकुर व पंच,बिसरू कुर्रे,झुमम्क साहूव ग्रामीण महिलाए शामिल हुए। पोषण पखवाड़े के तहत प्रथम दिवस में साइकिल रैली का आयोजन किया गया जिसमें पाहंदा सेक्टर के पर्यवेक्षक श्रीमती पार्वती यादव व समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे। साथ ही पचपेड़ी सेक्टर में भी साइकिल रैली निकाल कर पोषण पखवाड़ा मनाया गया और “सही पोषण देश रोशन” के संदेश दिया गया कार्यक्रम में ढौर सरपंच मेघा ठाकुर,पूर्व जनपद हरप्रसाद आडील, परियोजना अधिकारी श्रीमती पुष्पा गुप्ता सहित आंगनबाड़ी केंद्रों के कार्यकर्ता और ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm