
अमलेश्वर। खुडमुड़ा। नगर पालिका परिषद अमलेश्वर वार्ड क्रमांक 7 शिवाजी वार्ड के पार्षद खुबीराज सोनकर ने अपना वादा निभाया है उन्होंने पार्षद बनने से पहले ही घोषणा कर दी थी कि अपने वार्ड में जिस भी आर्थिक रूप से निसहाय कन्या या किसी के घर में मृत्यु का कार्यक्रम या कोई बच्चा मेरिट लिस्ट पर आता है तो उसे ₹5000 की नगद राशि प्रदान की जाएगी। इसी क्रम में उन्होंने सिरपाल यादव के घर के विवाह कार्यक्रम में कन्या दान हेतु₹5000 सहयोग राशि अपनी दान स्वरूप प्रदान किया।
खुडमुड़ा के छत्रपति शिवाजी वार्ड के पार्षद खूबी राज सोनकर ने बताया कि आज के जमाने में शादी विवाह के कार्यक्रम में काफी खर्च आता है ऐसे में गरीब परिवार को इन सब से निपटने में काफी मेहनत करनी पड़ती है तथा उन्हें कई स्थानों पर कर्ज लेना पड़ता है ताकि बेटी का विवाह अच्छे से संपन्न हो सके। इसी दरमियान अपने वार्ड में सिरपाल यादव के सुपुत्री का विवाह था जैसे ही छत्रपति शिवाजी वार्ड के पार्षद खुबीराज सोनकर को इसकी भनक लगी वह अपने वादे अनुसार तत्काल प्रभाव से सिरपाल यादव के घर बेटी को दान स्वरूप ₹5000 देने की शुरुआत कर दी।खुबिराज सोनकर की इस पहल को गांव वालों सहित अमलेश्वर के नागरिकों में तारीफ की है। लोगों ने कहा कि आज के जमाने में ऐसे इंसान बर्ले ही मिलते हैं जो दूसरों की मदद निस्वार्थ भाव से करते हैं पार्षद खूबी राज सोनकर का यह काम उनको अलग पहचान दिलाता है।
छत्रपति शिवाजी वार्ड के पार्षद खूबी राज सोनकर ने बताया कि कार्यक्रम जारी रहेगा आशा है हमर वार्ड हमर परिवार योजना बनाकर निर्धन कन्या के विवाह के दौरान स्वयं कन्यादान स्वरूप ₹5000 देंगे तथा वार्ड में में मेरिट पर आने वाले 12वीं एवं 10वीं क्लास के बच्चों को ₹5000 प्रदान किया जाएगा ताकि वह शिक्षा के लिए आगे अपना प्रयास कर सके।
खुबीराज सोनकर पार्षद आगे कहा कि अगर किसी असहाय निर्धन नागरिक के घर में मृत्यु हो जाती है तो वहां भी पार्षद खूबिराज सोनकर परिवार की तरह खड़े रहेंगे और यथा संभव मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी वार्ड के निवासी उनका अपना परिवार है उनका अपना घर है जहां जो भी तकलीफ होगी जिस किसी को भी तकलीफ होगी वह सामने खड़े होंगे।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm