
काला सच न्यूज़, अमलेश्वर। नवरात्रि के बाद आज नवमी के दिन मां का ज्वारा विसर्जन किया जा रहा है। अमलेश्वर के शीतला तालाब में सुबह से ही विसर्जन का कार्यक्रम जारी है । लगातार भीड़ बढ़ रही है।प्रगति विहार से होकर निकली ज्वारा विभिन्न नगरों और चौक से होते हुए शीतला तालाब में विसर्जित किया गया इस दौरान काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ थी। जहां विसर्जन के दौरान भजन और पूजा पाठ कर रहे हैं । जहां भी ज्वारा स्थापित किया गया था। उसे विसर्जन के लिए शीतल तालाब ला रहे है मां की सेवा के साथ पपरंपराओं को निभाते हुए ज्वारा विसर्जन किया जा रहा है.
अमलेश्वर के अनेक नगरों से ज्वारा निकाला जा रहा है। जिसे शीतल तालाब में विसर्जित किया जा रहा है इस दौरान ज्वारा लिए हुए माता का रूप धारण किए हुए कई महिलाएं और बच्चे इस ज्वारा में शामिल है। परंपराओं का ध्यान रखते हुए कई स्थानों पर नौ कन्या भोजन भी हो रहा है तथा जहां-जहां से ज्वारा विसर्जित हो रहा है नगर के रहने वाले उस स्थान को साफ सफाई कर रहे है और ठंडे शरबत के वितरण का भी कार्यक्रम जगह-जगह रखा गया है।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm