
जशपुर :- जशपुर पुलिस एक बार फिर सामाजिक बदलाव की दिशा में अपनी रचनात्मक सोच और साहसिक कदम से देशभर में चर्चा बटोरने जा रही है। मानव तस्करी जैसे जघन्य अपराध के खिलाफ चेतना जगाने वाली शॉर्ट फिल्म ‘कजरी: द बैटल फॉर फ्रीडम’ कल रिलीज होगी। इस फिल्म को खास बनाते हैं खुद पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह, जिन्होंने इस फिल्म की कहानी लिखी है, निर्देशन किया है और अहम भूमिका भी निभाई है। उनके इस प्रयास को न केवल एक पुलिस अधिकारी की जिम्मेदारी के तौर पर देखा जा रहा है, बल्कि एक संवेदनशील कलाकार की चेतनात्मक अभिव्यक्ति के रूप में भी सराहा जा रहा है।
फिल्म में छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री के चर्चित चेहरे आरवी सिन्हा, शरद श्रीवास्तव, उत्कर्ष श्रीवास्तव, और जशपुर की प्रसिद्ध लोक कलाकार आकांक्षा टोप्पो और केसर हुसैन जैसे मंझे हुए कलाकार शामिल हैं। कहानी में दिखाया गया है कि कैसे जशपुर पुलिस, साइबर सेल की मदद से दिल्ली जैसे महानगर में चल रहे एक मानव तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ करती है और एक पीड़िता को सुरक्षित निकालकर उसके परिवार से मिलवाती है।
https://twitter.com/i/status/1908501310191653049
फिल्म की शूटिंग मुख्यतः जशपुर जिले में ही हुई है, जिससे इसकी जमीन से जुड़ी सच्चाई और भावनात्मक गहराई और भी प्रामाणिक हो जाती है। एसएसपी शशि मोहन सिंह का कहना है – “कजरी सिर्फ एक फिल्म नहीं, यह एक आंदोलन है। जब तक मानव तस्करी जैसी घटनाएं इस देश से खत्म नहीं हो जातीं, हमारी कोशिशें जारी रहेंगी। इस फिल्म के माध्यम से हम जन-जागरूकता की अलख जगा रहे हैं।” ‘कजरी: द बैटल फॉर फ्रीडम’ कल रिलीज होगी, और यह केवल एक शॉर्ट फिल्म नहीं, बल्कि समाज की आंखें खोलने वाली एक सच्ची दास्तान बनकर सामने आएगी।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm