
काला सच न्यूज़, कुम्हारी। विगत दिनों प्रेस क्लब ऑफ कुम्हारी द्वारा आयोजित “प्रेस से मिलिए” कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमे नगरपालिका परिषद कुम्हारी की नवनिर्वाचित अध्यक्ष मीना वर्मा एवं उपाध्यक्ष प्रमोद सिंह राजपूत सहित तमाम जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और साथ ही पत्रकारों से रूबरू हुए और उनके सवालों के जवाब भी दिए। प्रेस क्लब कुम्हारी के विक्रम शाह ने उपस्थित तमाम अतिथियों का प्रेस क्लब ऑफ कुम्हारी परिवार की ओर हृदय से धन्यवाद किया साथ ही हमारे इस आयोजन के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने वाली साथी कोमल धनेसर जी का हृदय से आभार। साथ ही वरिष्ठ पत्रकार सुबोध तिवारी एवं विमल थापा का भी हृदय से आभार व्यक्त किया।
प्रेस क्लब अध्यक्ष विकम शाह ने आगे कहा कि प्रेस क्लब कुम्हारी का इतिहास काफी पुराना है और हर महीने दो महीने में यह कोई न कोई कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। हमारा और हमारे साथियों का प्रयास होता है कि जनजागरूकता, सांस्कृतिक, और कार्यशाला का आयोजन होता रहे, प्रेस क्लब कुम्हारी की यह गतिविधियां इसकी अलग पहचान बनाती है।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm