
PBKS vs RR, IPL 2025 : आईपीएल के सीजन 18 में आज डबल हेडर खेला जाएगा. दिन का दूसरा मुकाबला शाम में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला पंजाब के मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं 7 बजे मैच का टॉस होगा.
इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने अबतक तीन मैच खेलें हैं, लेकिन एक में जीत और दो में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं पंजाब ने दो मैच खेलें हैं, दोनों में जीत मिली है.
पिच रिपोर्ट
चंडीगढ़ का मुल्लांपुर कामहाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पंजाब किंग्स का होमग्राउंड है. यहां बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को मदद मिलती है. इस मैदान में औसतन स्कोर 167 रहा है. मुल्लांपुर में अबतक 5 मैच खेले गए हैं. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 2 बार और चेस करने वाली टीम को 3 बार जीत मिली है.
हेड टू हेड मैच
दोनों टीमें अबतक 28 बार आमने-सामने आ चुकी है. इन मुकाबलों में राजस्थान का पल्लड़ा भारी रहा है. उन्होंने 16 मैच अपने नाम किए हैं. वहीं 12 मैचों में पंजाब किंग्स ने बाजी मारी है.
राजस्थान रॉयल्स (संभावित)
यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, वानिंदु हसरंगा, शिमरोन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, शुभम दुबे.
पंजाब किंग्स (संभावित)
प्रभसिमरन सिंह,प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह, सूर्यांश शेडगे, मार्को यानसेन, लॉकी फर्ग्यूसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, विजयकुमार वैश्य/नेहल वढेरा.