
बेमेतरा : ग्रीष्म ऋतु के दौरान संभावित लू (हीट वेव) और तापघात से जनसामान्य को सुरक्षित रखने के लिए शासन ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। छत्तीसगढ़ शासन, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, जिले में लू-तापघात से बचाव और आवश्यक तैयारियों को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम मे जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, जिला, तहसील एवं ग्राम पंचायत स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। शिक्षकों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, पंचायत सचिवों और कोटवारों को इस अभियान में सक्रिय रूप से शामिल कर आमजन को जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं। गर्मी के मौसम में विशेष रूप से बुजुर्ग, बच्चे, गर्भवती महिलाएं और श्रमिकों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।