
सैमसंग गैलेक्सी टैब S10 FE :- Samsung Galaxy Tab S10 FE सीरीज को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है. सैमसंग ने इसे बुधवार को अपने इस नई टैबलेट सीरीज को लॉन्च किया है. इस सीरीज में Galaxy Tab S10 FE और Tab S10 FE+ टैबलेट शामिल हैं, जो WiFi और 5G ऑप्शन्स में उपलब्ध हैं. इस टैबलेट में प्रोसेसर के लिए Exynos 1580 चिपसेट दिए गए हैं, जो 12GB तक के रैम के साथ आता है. इसके अलावा सैमसंग के इस टैबलेट में गूगल का फेमस एआई फीचर सर्किल टू सर्च भी मिल जाता है. आइए हम आपको सैमसंग के इन नए टैबलेट्स के बारे में बताते हैं.
नए टैबलेट्स की कीमत :-
Samsung Galaxy Tab S10 FE के वाई-फाई वर्ज़न की शुरुआती कीमत 42,999 रुपये का है, जिसके साथ 8GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है. इस टैब का दूसरा वेरिएंट 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 53,999 रुपये है.
इस टैबलेट के 5G वर्ज़न की शुरुआती कीमत 50,999 रुपये है, जिसमें 8GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है. 5G वर्ज़न का 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 61,999 रुपये है.
Samsung Galaxy Tab S10 FE+ का वाई-फाई ऑप्शन 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 55,999 रुपये है. इस फोन का दूसरा वेरिएंट 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 55,999 रुपये है.
इस टैबलेट के 5G वर्ज़न की शुरुआती कीमत 63,999 रुपये है, जिसमें 8GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है. 5G वर्ज़न का 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 73,999 रुपये है.
Samsung Galaxy Tab S10 FE सीरीज को भारत में सैमसंग इंडिया की वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो चुका है. सैमसंग के दोनों टैबलेट ग्रे, लाइट ब्लू और सिल्वर कलर्स ऑप्शन में उपलब्ध हैं.
नई टैबलेट सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स :-
Samsung Galaxy Tab S10 FE में 10.9 इंच की WUXGA+ (1,440×2,304 पिक्सल) TFT LCD स्क्रीन दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है. इस टैबलेट का हाई ब्राइटनेस लेवल 800 निट्स है. इसके अलावा इसकी डिस्प्ले में विज़न बूस्टर दिया गया है.
Galaxy Tab S10 FE+ में 13.1 इंच की स्क्रीन दी गई है. इन दोनों टैबलेट में प्रोसेसर के लिए Exynos 1580 SoC चिपसेट दिए गए हैं. इसके साथ 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज की सुविधा दी गई है.
इन टैबलेट्स के स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है. यह फोन Android 15 पर बेस्ड OneUI 7 स्किन ऑन द टॉप पर रन करता है.
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm