
नई दिल्ली :- हमारे देश में बच्चों को जन्म के कुछ दिनों के भीतर चांदी के कंगन, चेन और चूड़ियां देने की परंपरा पीढ़ियों से चली आ रही है. इसके पीछे धार्मिक और वैज्ञानिक दोनों ही वजह हैं. चांदी में कुछ अनोखे औषधीय गुण होते हैं जो शरीर के लिए फायदेमंद होते हैं. चांदी को विशेष रूप से छोटे बच्चों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में एक अच्छा सहायक कहा जा सकता है. आइए खबर के माध्यम से जानते हैं चांदी की ज्वेलरी पहनने के अद्भुत लाभों के बारे में जानें…
चांदी में शरीर को ठंडा रखने का प्राकृतिक गुण होता है. बच्चे अधिक गर्मी बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं. ऐसे में गर्मी के दिनों में चांदी उनके शरीर को अधिक गर्मी से बचाने में मदद करती है. चांदी की ज्वेलरी पहनने से उनके शरीर का तापमान संतुलित रहता है. चांदी शरीर को ठंडा रखने में मदद कर सकते हैं. इसके साथ ही चांदी बच्चों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करती है. चांदी में प्राकृतिक रूप से बैक्टीरिया और वायरस को नष्ट करने की क्षमता होती है. इससे बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. यह शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालता है और स्वास्थ्य को बनाए रखता है.
छोटे बच्चों को खेलते समय छोटी-मोटी चोट लगना आम बात है. चांदी में कीटाणुनाशक गुण होते हैं जो घावों को जल्दी भरने में मदद करते हैं. चांदी से बनी चीजें शरीर की सुरक्षा में सहायक होती हैं.यह त्वचा संबंधी कुछ समस्याओं को भी कम कर सकती है.
चांदी पहनने से शरीर में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है. ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होने से बच्चों का शारीरिक विकास बेहतर होता है. बच्चों का सही तरीके से विकास होता है. ऐसा माना जाता है कि बच्चों को चांदी के कंगन और चेन देने से बुरी नजर दूर रहती है. यह परंपरा कई पीढ़ियों से चली आ रही है. कई लोगों का मानना है कि यह बच्चों को बुरी शक्तियों से बचाने में मदद करता है.
चांदी में मानसिक तनाव को कम करने की शक्ति होती है. इससे बच्चे शांत और खुश रहते हैं. यह नींद को भी प्रभावित करता है. चांदी पहनने से बच्चों को आरामदायक और अच्छी नींद आती है. अच्छी नींद लेने से उनके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. चांदी पहनने से शरीर से निगेटिव एनर्जी दूर होती है और पॉजिटिव एनर्जी बढ़ती है. इससे बच्चे एक्टिव और खुश रहते हैं. इससे उनके विकास में भी लाभ होता है. बच्चों को चांदी के कंगन और चेन देने की परंपरा सिर्फ सुंदरता के लिए ही नहीं है, बल्कि इसके कई स्वास्थ्य लाभ भी हैं.
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm