
भारत में इन दिनों आईपीएल की धूम है. 18वें सीजन का खुमार फैंस के दिल-दिमाग पर छाया हुआ है. इस बीच एक क्रिकेट जगत से ऐसी खबर आई, जिसने फैंस को हैरान कर दिया. ये खबर कनाडा के कप्तान निकोलस किर्टन से जुड़ी है, जिन्हें बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित पदार्थ रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
जमैका ग्लेनर की रिपोर्ट के मुताबिक, बारबाडोस के ग्रांटली एडम्स इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर निकोलस को 9 किलो ड्रग्स (कैनबिस) के साथ पकड़ा गया. फिलहाल वो पुलिस के पास हैं. उनके पूछताछ हो रही है.
160 गुना ज्यादा ड्रग्स रखने पर हुई गिरफ्तारी
रिपोर्ट्स के अनुसार, निकोलस के पास 20 पाउंड (लगभग 9 किलो) कैनबिस था. कनाडा में 57 ग्राम तक कैनबिस रखना अपराध नहीं, लेकिन इसे सार्वजनिक रूप से ले जाना प्रतिबंधित है.निकोलस के पास तय सीमा से 160 गुना ज्यादा ड्रग्स मिला, लिहाजा उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
कौन हैं निकोलस किर्टन?
बारबाडोस में जन्मे निकोलस ने वेस्टइंडीज की अंडर-17 और अंडर-19 टीमों का हिस्सा रह चुके हैं. हालांकि, वह वेस्टइंडीज के लिए कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेल पाए तो कनाडा का रुख किया. उनकी मां कनाडा की नागरिक थीं, इसलिए वो कनाडा टीम से खेल पाए और कप्तान बने.
कैसा है निकोलस किर्टन का क्रिकेट करियर?
निकोलस किर्टन ने साल 2018 में ओमान के खिलाफ कनाडा के लिए इंटरनेशनल डेब्यू किया था. तब से ही वो इस टीम का रेगुलर हिस्सा हैं. पिछले साल यानी 2024 जुलाई में निकोलस को कनाडा क्रिकेट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था. अ तक उन्होंने 21 वनडे और 28 टी20 मैच खेले, जिसमें उन्होंने क्रमश 514 और 627 रन बनाए हैं.उनके नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 7 अर्धशतक दर्ज हैं.
क्रिकेट कनाडा ने क्या कहा?
क्रिकेट कनाडा ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा ‘हम इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं. खेल में उच्चतम स्तर की ईमानदारी और जवाबदेही बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हालांकि यह मामला सुलझाया जा रहा है, हमारी राष्ट्रीय पुरुष टीम 18 अप्रैल से केमैन आइलैंड्स में शुरू होने वाले नॉर्थ अमेरिका कप की तैयारियों पर ध्यान केंद्रित कर रही है.’
संकट में निकोलस किर्टन का भविष्य
निकोलस किर्टन की गिरफ्तारी से उनके क्रिकेट करियर पर खतरा मंडराने लगा है. उनकी नॉर्थ अमेरिका कप में खेलने की संभावना बेहद कम नजर आ रही है. अब देखना होगा कि यह खिलाड़ी दोबारा नेशनल टीम से खेल पाता है या नहीं.