
काला सच न्यूज़, अमलेश्वर। दुर्ग। अम्लेश्वर पालिका में आज का दिन बजट के रूप में याद किया जाएगा। पालिका बनने के बाद प्रथम पालिका अध्यक्ष दयानंद सोनकर अपना पहला बजट पेश किया जो 100 करोड़ का बजट है। पालिका अध्यक्ष दयानंद सोनकर ने लगभग सभी वर्गों तथा अमलेश्वर पालिका क्षेत्र का ध्यान में रखते हुए अपना बजट बनाया है सबका साथ सबका विकास अपने नारे के अनुरूप ही उन्होंने बजट पेश किया है।
तत्पश्चात परिचय कार्यक्रम में उपाध्यक्ष ओमप्रकाश साहू ने भी अपना परिचय दिया फिर क्रमशः नगर पालिका की सीएमओ प्रीति गुप्ता, कार्यपालन अभियंता प्रवीण साहू ढालेंद्र ठाकुर, अकाउंटेंट सचिन नासरे सहित सभी कर्मचारियों ने जनप्रतिनिधियों को अपना परिचय दिया.बैठक में अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित सभी पार्षदों ने नगर के विकास का समर्थन दिया है। पी आई सी मेंबरों में विकास कार्यों पर चर्चा की गई। और पक्ष और विपक्ष के पार्षदों ने सभी का समर्थन कर पारित कराया। जिसमें जल कार्य, प्रकाश व्यवस्था, एम्बुलेंस, छात्रों के स्कॉलरशिप और शिक्षा पर जोर दिया गया। शोक के कार्यक्रम में पानी टैंकर को हाफ रेट में दिया जाएगा। लगभग 100 करोड रुपए का बजट प्रस्तुत किया गया।
साथ ही पक्ष और विपक्ष पार्षदों ने अवैध प्लाटिंग अवैध कब्जा और अवैध निर्माण पर रोक लगाने पर विचार किया गया। जिसमें पालिका प्रशासन के द्वारा अवैध कब्जा पर रोक लगाने का अधिकार पटवारी तहसीलदार एसडीएम को होने की बात कही साथ ही निर्माण कार्य पर रोक लगाने की बात कही गई।
बैठक में डॉक्टर आलोक पाल, घनश्याम प्रसाद साहू, राजू सोनकर, भेज लाल सोनकर, दीपक घीघोड़े,खूबीराम सोनकर, डोमन यादव, मालती साहू, रामेश्वरी ठाकुर, लेखनी साहू, सेवती निषाद, मीना रानी चेलक, यामिनी यादव, सोहन निषाद ,हेमलाल साहू, नीलम मिंज सहित पालिका के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm