
बिलासपुर :- नगर निगम और स्मार्ट सिटी ने गड़बड़ी और मनमानी करने वाले ठेकेदारों पर बड़ा एक्शन लिया है। FDR घोटाला करने वाले कांग्रेसी ठेकेदार कमल ठाकुर को 5 साल के लिए ब्लैक लिस्टेड किया गया है। वहीं, अरपा प्रोजेक्ट के ठेकेदार पर 37 लाख 50 हजार रुपए पेनल्टी लगाई गई है। इसके अलावा सिंप्लेक्स कंपनी को बर्खास्त करते हुए बैंक गारंटी और सिक्योरिटी डिपॉजिट के रूप में जमा 30 करोड़ रुपए को जब्त किया गया है।
नगर निगम ने अनियमितता बरतने और मनमानी करने वाले ठेकेदारों पर पहली बार सख्ती दिखाई है। लेटलतीफ और फर्जीवाड़ा करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अलग-अलग मामलों में ब्लैक लिस्टिंग, पेनल्टी और बर्खास्तगी की कार्रवाई की है। पहला मामला स्मार्ट सिटी परियोजना का है, जिसमें राजीव गांधी चौक से तैयबा चौक तक स्टॉर्म वाटर ड्रेन और दिव्यांग फ्रेंडली फुटपाथ का निर्माण किया गया है। इस कार्य का ठेका कांग्रेस नेता कमल सिंह ठाकुर को मिला था। शर्तों के अनुसार कार्य के लिए एपीएस और पीवीजी के मूल एफडीआर जमा करना था। लेकिन, डुप्लीकेट फोटोकॉपी जमा किया गया था।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm